Madhya Pradesh

खड़े ट्रक के अंदर सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, जलकर राख

खड़े ट्रक के अंदर सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, जलकर राख

जबलपुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शहपुरा थानाक्षेत्र में नेशनल हाईवे 45 पर एक खड़े ट्रक में देर रात अचानक आग लग गई। इस हादसे में ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई। घटना स्थल के पास एक तरफ पेट्रोल पंप और दूसरी तरफ शराब की दुकान स्थित थी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार ट्रक धान की भूसी से भरा हुआ था और भोपाल मार्ग पर खड़ा था। ट्रक के भीतर ही ड्राइवर खाना बना रहा था, तभी अचानक सिलेंडर फट गया और देखते ही देखते ट्रक में भीषण आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि चालक तुरंत कूदकर बाहर निकल आया, जिससे उसकी जान बच गई। ट्रक से उठती लपटें देखकर राहगीर भी रुक गए। कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। घटना में ट्रक पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक