HimachalPradesh

पवित्र श्री रेणुकाजी में एकादशी पर लगी श्रद्धा की डुबकी

पवित्र श्री रेणुकाजी में एकादशी पर लगी श्रद्धा की डुबकी

नाहन, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी में मेले के दूसरे दिन शनिवार को प्रातः 4 बजे पवित्र रेणुकाजी झील में एकादशी स्नान और 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर स्थानीय लोगो के साथ साथ भारी संख्या में उत्तराखंड, हरियाणा से आये श्रद्धालुओं ने पवित्र रेणुकाजी झील में डुबकी लगाई। आज एकादशी के अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने स्नान के बाद मां रेणुका जी ओर भगवान परशुराम जी के दर्शन किया। उन्होंने मां बेटे के मिलन पर कहा कि ये मेला एकता और भाईचारे को मिसाल है। इस मेले में काफी दूर दूर से लोग आते है और इसका भरपूर आनंद लेते है। अब अगला स्नान 5 नंवबर को होगा और उसके साथ ही यह अन्तराष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला भी देव पालकी प्रस्थान के साथ सम्पन्न होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top