Bihar

पूर्णिया में चुनावी तैयारियों की हुई व्यापक समीक्षा, भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

चुनावी समीक्षा में डीएम ,एसपी सहित अधिकारीगण

पूर्णिया, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूर्णिया जिला अंतर्गत सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभावार सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

इसी क्रम में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक महानंदा सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण, सामग्री, विधि व्यवस्था, स्वीप, ईवीएम, आदर्श आचार संहिता, व्यय अनुश्रवण, मीडिया, सोशल मीडिया, बज्रगृह और अर्द्धसैनिक बल कोषांग की अद्यतन स्थिति से प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया।

प्रेक्षक महोदय ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्णिया जिले में निर्वाचन की सभी तैयारियां संतोषजनक हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। मतदान केंद्रों पर रोशनी, पानी, शौचालय, साफ-सफाई और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाएं दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए गए।

विधि-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रेक्षक ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अफवाह फैलाने वाले या चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने वाले तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। सीमावर्ती क्षेत्रों एवं चिन्हित चेकपोस्टों पर सघन जांच तथा उसकी वीडियोग्राफी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़ी समीक्षा में प्रेक्षक महोदय ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की भ्रामक या अफवाह आधारित खबर प्रकाशित या प्रसारित होती है, तो उसका त्वरित खंडन किया जाए और संबंधित व्यक्ति या संस्था के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, राजनीतिक विज्ञापनों में निर्वाचन आयोग की अनुमति एवं दिशा-निर्देशों का पालन न करने वाले प्रत्याशियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

स्वीप गतिविधियों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि अधिकतम मतदान सुनिश्चित कराने के लिए प्रभावी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए। इसके अलावा बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रेक्षक ने अधिकारियों से कहा कि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, शुचिता और शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अफवाहों, भ्रामक खबरों और आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top