Jharkhand

रामगढ़ के श्रीगुरुनानक पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू

कार्यक्रम में शामिल बच्चे
कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्र

रामगढ़, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान में विद्यालय के सभी वर्गों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वागत गान, कविता वचन तथा पर्यावरण को कैसे हरा भरा रखा जाए, प्रकृति को कैसे प्रदूषण मुक्त बनाएं तथा इसे किस प्रकार से सुरक्षित रखा जाए विषय पर भाषण दिया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों के बीच 2500 पौधों का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा और विद्यालय के हर एक विद्यार्थी को पौधा दिया जाएगा। आज 150 पौधे भी बांटे गए। विद्यालय के हितधारकों के समन्वय से आगामी सप्ताह वृक्षारोपण सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। एसजीएनपीएस के बच्चे अपनी प्यारी मां के साथ मिलकर पौधे लगाएंगे और उनके साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे और इसे सुरक्षित रखेंगे भी।

इस सप्ताह के दौरान बच्चे जैव विविधता के प्रति अपने अटूट समर्पण का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के शिक्षक बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता जताएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों को पौधरोपण के महत्व और हमारे पर्यावरण पर इसके सकारात्मक प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा। एसजीएनपीएस के बच्चे स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर लगाए गए पेड़ों की निगरानी करेंगे।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार हरपाल सिंह अरोरा, सरदार परमिंदर सिंह जस्सल, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुष्पिंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार विवेक विक्रमजीत सिंह कोहली एवं मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जगी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top