



कार्यक्रम में पारंपरिक संस्कृति एवं परिधान में दिखे दल
लखनऊ, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में आयाेजित 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी एवं ग्राण्ड फिनाले डायमण्ड जुबिली जंबूरी के अंतर्गत आयोजित इंटीग्रेशन रूट मार्च का मंगलवार काे शुभारंभ उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्हाेंने स्काउट–गाइड दलों को हरी झंडी दिखाकर रूट मार्च को रवाना किया। शुभारंभ समारोह में डॉ. प्रभात कुमार, प्रादेशिक मुख्यायुक्त, भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में बेसिक शिक्षाराज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि स्काउट–गाइड आंदोलन अनुशासन, सेवा और नेतृत्व का सर्वोच्च उदाहरण है। उन्होंने बताया कि इंटीग्रेशन रूट मार्च दुनिया के कई देशों और भारत के सभी राज्यों से आए युवाओं को एकता की डोर में जोड़ता है। यह कार्यक्रम “विविधता में एकता” की भारतीय पहचान को वैश्विक स्तर पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करता है।
इस रूट मार्च में विश्व के विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के स्काउट–गाइड दल सम्मिलित हुए।
प्रत्येक दल ने अपनी पारंपरिक संस्कृति, परिधान, वाद्ययंत्र, राज्य के प्रतीक और सांस्कृतिक पहचान को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की विशेष उपस्थिति ने इस मार्च को और अधिक भव्य और आकर्षक बना दिया।
डॉ. प्रभात कुमार ने कहा कि इंटीग्रेशन रूट मार्च स्काउट–गाइड आंदोलन के मूल्यों-सेवा, नेतृत्व, सौहार्द और अंतरराष्ट्रीय भाईचारे-को प्रत्यक्ष रूप में प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह अनुभव बच्चों के व्यक्तित्व विकास, सांस्कृतिक समझ और सामाजिक जिम्मेदारी को और गहरा बनाता है।
कार्यक्रम के अंत में संदीप सिंह को जम्बूरी का पवित्र शुभांकर “शार्दू” का विशेष प्रतीक–चिह्न भेंट किया गया। यह सम्मान डॉ. प्रभात कुमार द्वारा प्रदान किया गया, जो स्काउट–गाइड की पवित्रता, सरलता और सेवा–भावना का प्रतीक माना जाता है।
पूरे परिसर में उत्साह, अनुशासन, सांस्कृतिक विविधता और वैश्विक भाईचारे का अद्भुत संयोजन देखने को मिला, जिसने इंटीग्रेशन रूट मार्च को जम्बूरी के सर्वाधिक आकर्षक कार्यक्रमों में शामिल कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / शिव सिंह