Uttar Pradesh

ऑडिट सप्ताह : डिजिटल-हाइब्रिड ऑडिट एवं एआई-एमएल पहल पर संगोष्ठी

सम्बोधित करते वरिष्ठ उप महालेखाकार प्रोमी

प्रयागराज, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । महालेखाकार (लेखा परीक्षा)-1, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज कार्यालय में डिजिटल एवं हाइब्रिड ऑडिट तथा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML) आधारित पहलों पर मंगलवार को एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन ऑडिट सप्ताह 2025 (20 से 28 नवम्बर) के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज कुमार, महालेखाकार (लेखा परीक्षा)-1 ने की। इस अवसर पर प्रोमी, वरिष्ठ उप महालेखाकार, रवि कथूरिया, उप महालेखाकार, तथा लोकेश चौधरी, उप महालेखाकार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ऑडिट प्रक्रियाओं में डेटा-आधारित एवं तकनीक-सक्षम प्रणालियों को अपनाने की दिशा में कार्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

सत्र में डेटा विश्लेषण प्रकोष्ठ (DAC) द्वारा “कृत्रिम बुद्धिमत्ता युग में डेटा आधारित हाइब्रिड ऑडिट-उभरती प्रौद्योगिकियों के माध्यम से जोखिम मूल्यांकन एवं आश्वासन” शीर्षक की प्रस्तुति दी गई। प्रस्तुति में डेटा संग्रह, ट्रेजरी डम्प (Oracle 19c) पुनर्स्थापन, जोखिम प्रोफाइलिंग, विश्लेषणात्मक समीक्षा, AI–ML एवं LLM तकनीकों के उपयोग तथा डिजिटल-हाइब्रिड ऑडिट की सम्पूर्ण प्रक्रिया का विस्तृत प्रदर्शन किया गया। संगोष्ठी में कार्यालय को हाल ही में प्राप्त ऑडिट दिवस प्रशंसा तथा नई दिल्ली में 16-18 नवम्बर को आयोजित महालेखाकार सम्मेलन में उभरती डिजिटल ऑडिट प्रणालियों पर हुई चर्चाओं का भी उल्लेख किया गया।

मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा, वरिष्ठ लेखा अधिकारी (DAC) विजय कुमार, सहायक लेखा अधिकारी (DAC) जो CAG Parakh पहल हेतु AI Enabler के रूप में नामित हैं तथा बृजेन्द्र बाजपेयी, सहायक लेखा अधिकारी (DAC) द्वारा किया गया। उनके संचालन से कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी एवं ज्ञानवर्धक रहा।

पीआरओ ने बताया कि सत्र के अंत में यह संकल्प व्यक्त किया गया कि कार्यालय डेटा-आधारित ऑडिट, स्वचालित जांच प्रणालियों और एआई-एमएल आधारित ढांचों के व्यापक उपयोग द्वारा डिजिटल परिवर्तन की दिशा में अपनी अग्रणी भूमिका बनाए रखेगा। ऑडिट टीम ने कार्यक्रम में सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उप महा लेखाकार अमृतेश शुक्ला के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र