
बांदा, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने मंगलवार को आगामी 15 से 17 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले मौनीबाबा मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मौनीधाम आश्रम से पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण और पुलिया की मरम्मत का काम शीघ्र पूरा कराने को कहा। साथ ही जमुआ–तिंदवारी मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिया।
मेला स्थल पर शौचालय, टूरिज्म परिसर और पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकरों की तैनाती, झाड़ियों की कटाई और पूरे परिसर की सफाई के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए गए।
विद्युत विभाग को नए खंभे लगाने, स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइटों की मरम्मत, मेला अवधि में नियमित विद्युत आपूर्ति तथा मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। जल निगम को पाइपलाइन की मरम्मत तत्काल कराए जाने के निर्देश मिले। मेला मैदान में साफ-सफाई और समतलीकरण का काम भी प्राथमिकता से पूरा कराने को कहा गया, जबकि तिंदवारी और बबेरू मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन सुनिश्चित करने की बात कही गई।
जिलाधिकारी ने शेल्टर होम और रैन बसेरा, अलाव की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, और विशेष रोगों से बचाव के लिए फॉगिंग कराए जाने पर भी जोर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश मिला कि मेले के दौरान मेडिकल कैंप में चिकित्सकों की तैनाती की जाए और एंबुलेंस हमेशा उपलब्ध रहे।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड, एनसीसी, और 112 मोबाइल की व्यापक व्यवस्था रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड सहित अन्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाएं समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इस दाैरान अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कुमार धर्मेंद्र, डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह