Uttar Pradesh

एसआईआर में धीमी गति से नाराज डीएम ने वेतन रोकने की दी चेतावनी

मिटिंग में मौजूद डीएम जसजीत कौर

बिजनौर , 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) | विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों, तहसीलदारों, उप जिलाधिकारियों और बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 4 दिसंबर तक सभी कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डिजिटाइजेशन कार्य में कम से कम 10 प्रतिशत प्रगति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। जिन रोजगार सेवकों और पंचायत सहायकों द्वारा गणना प्रपत्र जमा कराने में सहयोग नहीं किया जा रहा है, उनका वेतन रोकने का भी निर्देश दिया गया।

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में प्रतिदिन मुनादी कराकर लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट एवं तेज कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधीनस्थ कर्मचारियों से प्रतिदिन की रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभाग को ग्राम प्रधानों और पंचायत सहायकों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं, नगर निकायों में अधिशासी अधिकारियों को कहा गया कि सभासदों और युवाओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक लोगों से गणना प्रपत्र भरवाए जाएं ताकि समय पर एसआईआर का कार्य पूरा हो सके।

उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि बीएलओ और सुपरवाइजर को सहयोग दें तथा गणना फॉर्म ध्यानपूर्वक भरकर हस्ताक्षर सहित जमा करें। यदि मतदाता घर पर न हों तो परिवार का कोई भी वयस्क सदस्य फॉर्म भरकर दे सकता है। हस्ताक्षरित फॉर्म प्राप्त होने पर नाम 9 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल कर दिए जाएंगे।

इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अंशिका दीक्षित, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुणाल रस्तोगी सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र