Uttar Pradesh

पौधरोपण और उसकी देखभाल हमारी नैतिक जिम्मेदारी : जिलाधिकारी

कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार।

– धूमधाम से मनाया गया कौमी एकता सप्ताह, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मीरजापुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर केबीपीजी कॉलेज में मंगलवार को कौमी एकता सप्ताह के समापन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान छात्र–छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण और साम्प्रदायिक सद्भाव पर मनमोहक प्रस्तुतियां देते हुए इनके महत्व को रेखांकित किया।

जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी कार्यक्रमों से संभव नहीं है, बल्कि इसके लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी सबसे अधिक जरूरी है। उन्होंने लोगों को वस्तुओं के रीयूज, रिसाइकल और कम से कम उपयोग की आदत अपनाने पर बल दिया। उन्होंने पर्यावरण और कौमी एकता के बीच संतुलन को रेखांकित करते हुए कहा कि सह-अस्तित्व, सामुदायिकता और सामाजिक सद्भाव तभी फलेगा जब हमारा परिवेश सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि पौधरोपण तथा पौधों की नियमित देखभाल हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने छात्र–छात्राओं को पौध वितरण कर उन्हें वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित किया। प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार ने प्रदेश सरकार की पर्यावरण संरक्षण योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा बताया कि व्यापक वृक्षारोपण अभियान से प्रदेश में वनावरण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों को नर्सरी भ्रमण कराया जाए, ताकि उन्हें बीज से पेड़ बनने की प्रक्रिया का भावनात्मक अनुभव मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गौरी शंकर द्विवेदी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए पर्यावरण संरक्षण को जीवन संरक्षण से जोड़ने की अपील की। इस अवसर पर जिलाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी और प्राचार्य ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरीश तिवारी ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा