Uttar Pradesh

एसआईआर में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई, उत्कृष्ट कार्य करने पर मिलेगा सम्मान

बूथों का निरीक्षण करते जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार

मीरजापुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने केबीपीजी कॉलेज के बूथ संख्या 243 से 246, बसंत इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 247 से 249 तथा स्व. काशीराम बालिका इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 235, 236, 238 और 239 पर पहुंचकर समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं के नामों की फीडिंग, गणना पत्रक भरने की प्रगति, वितरित गणना पत्रकों की वापसी और सत्यापन की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और बीएलओ को निर्देश दिए कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी व बीएलओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जबकि उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रत्येक मतदाता स्वयं अपना गणना पत्रक सही-सही भरकर हस्ताक्षर सहित अपने मतदेय स्थल के बीएलओ को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। यदि किसी मतदाता को पत्रक भरने में समस्या हो, तो वे सीधे बीएलओ से संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवर्धन लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा