जौनपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित जफराबाद थाना क्षेत्र के नाथुपुर रेलवे क्रासिंग का बूम सोमवार की रात को डीजे वाहन के टक्कर से टूट गया। आरपीएफ के जवानों को पहुंचकर वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से संचालित कराया। जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का काम शुरू होने से उक्त रेलवे क्रासिंग से निकालने के कारण आवागमन बहुत अधिक बढ़ गया है।
स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि बूम टूटने से हिमगिरि एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, सुल्तानपुर पैसेंजर तथा तीन मालगाड़ियों को पांच से पंद्रह मिनट का प्रभाव पड़ा। आरपीएफ चौकी प्रभारी प्रभुनारायण सिंह ने बताया कि बूम तोड़ने वाले डीजे वाहन को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक व वाहन को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव