
औरैया, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत छूटे हुए परिवारों और उनके सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देशों के आधार पर जनपद स्तरीय सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित अंतर्विभागीय बैठक में सभी संबंधित विभागों को योजना अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी और चिकित्सा अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान को जिम्मेदारी दी गई है।
योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि जनपद के 1,60,216 पात्र परिवारों में से 1,40,282 परिवारों में कम से कम एक आयुष्मान कार्ड बन चुका है। शेष परिवारों एवं कवर किए गए परिवारों के कुल 2,93,041 सदस्यों के कार्ड इस विशेष अभियान में बनाए जाएंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि पात्र परिवार अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड के साथ आयुष्मान ऐप या नजदीकी पंचायत भवन में जाकर कार्ड अवश्य बनवा लें। अभियान की साप्ताहिक समीक्षा जिलाधिकारी एवं दैनिक समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार