Uttar Pradesh

विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शेखाना मोहल्ला अंतर्गत जेर मस्जिद निवासी सूरज (22) की मंगलवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

काेतवाल अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना उस समय घटी जब सूरज घर में कपड़ा प्रेस कर रहा था । इसी दाैरान प्रेस में विद्युत करंट ऊपर से प्रवाहित होने लगा और उसकी चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जायस पहुंचे, जहां पर ताला बंद मिला। फिर 108 एंबुलेंस की मदद से तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी