Uttar Pradesh

मुरादाबाद जनपद में 10 लाख से अधिक मतदाताओं ने गणना फॉर्म भरकर जमा किए

एडडीएम प्रशासन  - जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम।

मुरादाबाद, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उपजिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी प्रशासन संगीता गौतम ने मंगलवार को बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत मुरादाबाद जनपद में आज दोपहर 2 बजे तक 10 लाख से अधिक मतदाताओं ने गणना फॉर्म भरकर जमा कर दिए हैं। लेकिन अभी भी काफी संख्या में फॉर्म भरे जाने हैं।मुरादाबाद में 2511 बीएलओ ने घर-घर जाकर लगभग साढ़े 24 लाख लोगों को गणना फार्म वितरित कर दिए हैं।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही गतिमान है, जिसमें बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर मतदाता को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने के साथ ही मतदाताओं द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

एडीएम प्रशासन ने आगे कहा कि शहर और देहात के लोगों में फॉर्म भरने के लिए काफी जागरुकता है। लोगों को माता-पिता का नाम और मामूली जानकारी देकर फॉर्म भरकर जल्दी से जल्दी जमा कर देने चाहिए। बाकी साक्ष्य बाद में मांगने पर दिए जा सकते हैं। आम मतदाताओं को किसी भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। मतदाताओं को सिर्फ यह ध्यान रखना होगा कि दो स्थानों से फॉर्म ना भरें अन्यथा वह कानूनी विवाद में फंस सकते हैं। यदि किसी मतदाता का दो या अधिक स्थानों पर वोट बना हुआ है तो उसको कटवा दें सिर्फ एक ही वोट रखें और उसी का गणना फार्म भरें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल