Uttar Pradesh

एशिया प्रसिद्ध आलू मंडी सातनपुर में औधे मुंह गिरे नए आलू के भाव

फर्रुखाबाद,25 नवंबर (Udaipur Kiran) । एशिया प्रसिद्ध आलू मंडी सातनपुर में मंगलवार को 500 पैकेट नया आलू बिक्री के लिए आया। नए आलू के भाव एकाएक धड़ाम होने से किसानों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभर आई है। आज नया आलू 421 रुपये से 501 रुपये प्रति पैकेट बिका। किसानों का कहना है कि इन दामो में उनकी लागत नही निकल पा रही है।

आलू आढ़ती अरविंद राजपूत का कहना है कि नए आलू की आमद से मंडी समिति में फिररौनक लौट आई है। काफी समय से मंडी में आलू न आने से मंडी में सन्नाटा छाया हुआ था।

आज 25 नवंबर मंगलवार को आलू की प्रति पैकेट, 421 से 501 रुपए प्रति पैकेट में बिक्री हुई । इस आलू को फर्म दिनेश चन्द्र गुप्ता ने खरीदा है। अब मंडी में दिनों-दिन आमद बढ़ने से आलू कारोबार से जुड़े लोगों में रौनक देखने को मिल रही है । वहीं आलू मंदी से किसानों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभर आई है। प्रगति शील किसान नारद सिंह कश्यप का कहना है कि एक पैकेट में 50 किलो आलू होता है। शुरुआती दौर में आलू की कीमत 421 रुपये से 501 रुपये प्रति पैकेट पहुंचने से किसानों को लागत के दामो में घाटा हो रहा है। अगैती फसल का आलू भी खुदाई में 10 से 15 पैकेट प्रति बीघा निकल रहा है। आलू के भाव गिरने ओर कम उत्पादन होने से किसानों पर दोतरफा घाटे की मार पड़ रही है।

आलू आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार उर्फ रिंकू वर्मा का कहना है कि किसान मायूस न हो वाहर की मंडियों से व्यापारियों के आने से आलू के भाव बढने की पूरी संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar