Uttar Pradesh

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत, भतीजा गंभीर रूप से घायल

फोटो

औरैया, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम मुरादगंज रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में 55 वर्षीय उदय किशोर की मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क पर दूर जाकर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतक उदय किशोर अयाना थाना क्षेत्र के कोठी महारथपुर के निवासी थे और राजमिस्त्री का काम करते थे। वे अपने भतीजे के साथ दिबियापुर में मामा के बेटे की शादी में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक मुरादगंज रोड पर पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उदय किशोर को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल भतीजे का उपचार जारी है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

थाना फफूंद अध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार