Uttar Pradesh

अयोध्या ध्वजारोहण समारोह में सीतापुर से सर्व समाज के लोग रवाना

अयोध्या रवाना होते सर्व समाज के प्रतिनिधि
बस से रवाना होते लोग

सीतापुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । अयोध्या में मंगलवार को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण समारोह को दिव्य और भव्य बनाने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारियाँ जोरशोर से चल रही हैं। तीर्थ ट्रस्ट इस आयोजन में समाज की सभी जाति के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। समाज के हर वर्ग को सम्मानपूर्वक शामिल करने के उद्देश्य से सीतापुर जिले के 50 से अधिक विशिष्ट जनों को इस ऐतिहासिक आयोजन का निमंत्रण भेजा गया है। इनमें संत, विभिन्न जातियों के प्रमुखजन, सामाजिक प्रतिनिधि, महिला-पुरुष समेत किन्नर समुदाय के लोग भी शामिल हैं।

विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत के प्रसार प्रमुख विपुल प्रताप सिंह ने बताया कि भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं। इसलिए इस ध्वजारोहण समारोह में सर्व समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए किन्नरों और संतों सहित अलग-अलग वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। विहिप कार्यकर्ताओं ने स्वयं इन निमंत्रण पत्रों को जिलेभर में जाकर आमंत्रित जनों तक पहुँचाया।

जिले से जिन प्रमुख लोगों को निमंत्रण भेजा गया है, उनमें मन्दिर महंत शिवा गोस्वामी, बेचेलाल, प्रजापति समाज से कृष्ण कुमार प्रजापति, बारी समाज से वेदानंद वर्मा, पाल समाज से रामनरेश पाल, रविदास समाज से नीरज गौतम सहित कई महत्वपूर्ण लोग शामिल हैं। किन्नर समुदाय से बिसवां की सौनी किन्नर और सिधौली की काजल किन्नर को भी आमंत्रित किया गया है।

सोमवार दोपहर बाद विश्व हिंदू परिषद कार्यालय सीतापुर से बस द्वारा सर्व समाज के प्रमुख लोग अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान विहिप ने यह संदेश भी दिया कि समाज में कोई ऊँच-नीच नहीं है—“गर्व से कहो हिंदू, सब एक हैं।” ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि रहेंगे।

रवानगी के समय श्री राम जानकी मंदिर के आशीष शास्त्री, विहिप जिला अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जिला कार्यालय अध्यक्ष प्रमोद सिंह, आरएसएस के जिला प्रचारक आकाश, नगर प्रचारक विशाल, विभाग कार्यवाह कृष्ण कुमार, जिला मंत्री आशीष मिश्रा, सहमंत्री चंद्रकांत, जिला संयोजक (बजरंग दल) अनुज भदौरिया, सहसंयोजक अनुज शिवम रघुवंशी, नगर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष श्याम बाबा, उपाध्यक्ष अजीत दीक्षित एवं जिला मीडिया प्रमुख त्रिपुरेश सहित अनेक सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण समारोह का साक्षी बनना मेरा सौभाग्य होगा

निमंत्रण पाकर किन्नर समुदाय ने इसे भगवान श्रीराम की कृपा बताया। बिसवां की सौनी किन्नर और सिधौली की काजल किन्नर का कहना है कि यह निमंत्रण उनके लिए सम्मान और आध्यात्मिक सुख का क्षण है। समाज में समानता और सम्मान का यह स्वरूप देखकर वे भावुक हैं। उनका कहना है कि हमें इस विशिष्ट समारोह का हिस्सा बनाना हमारे अस्तित्व की स्वीकृति और सम्मान का अहसास कराता है। यह हमारे लिए प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma