
उरई, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । जनपद अयोध्या स्थित राममंदिर के गर्भगृह के शिखर पर होने वाले ऐतिहासिक ध्वजारोहण महोत्सव में शामिल होने के लिए सोमवार को जालौन जिले के उरई नगर से 26 लोगों का चयन किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा इन लोगों को एक बस के द्वारा सोमवार को अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
बता दें कि कल, यानि 25 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत संयुक्त रूप से राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे। राम मंदिर निर्माण के इतिहास में एक सुनहरे अध्याय के रूप में दर्ज होगी। इसी को लेकर जनपद से 26 लोगों के जत्थे को विश्व हिंदू परिषद की ओर से उरई नगर से बस द्वारा अयोध्या के लिए भेजा गया। इस अवसर पर उत्साह और धार्मिक उमंग का वातावरण था। इस दौरान आचार्य तेजस, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद ने कहा, यह एक ऐतिहासिक और अत्यंत गौरव का क्षण है। जालौन से हमारे 26 कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं का चयन इस पवित्र कार्य के लिए हुआ है। वे अयोध्या में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री और सरसंघचालक जी के साथ ध्वजारोहण के इस पुण्य कार्य का साक्षी बनेंगे। यह न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे जालौन जनपद के लिए गर्व की बात है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा