Uttar Pradesh

मोदी के आगमन से पहले योगी ने मोहन भागवत के साथ की मंत्रणा

राम मंदिर परिसर में मोहन भागवत के साथ मुख्यमंत्री योगी

अयोध्या,24 नवंबर (हि स)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ कार्यालय साकेत निलयम पहुंचकर सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत के साथ मंत्रणा की। मुख्यमंत्री साकेत निलयम में करीब डेढ़ घंटे रहे।

इससे पूर्व राम मंदिर परिसर में पहुचने पर भी मुख्यमंत्री योगी ने सरसंघचालक की अगवानी की। सरसंघचालक जब तक राम मंदिर परिसर में रहे तब तक मुख्यमंत्री योगी उनके साथ रहे। मोहन भागवत ने रामलाल का दर्शन किया।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने ध्वजारोहण की तैयारी के बारे में सरसंघचालक को अवगत कराया। मोहन भागवत मंगलवार को राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपस्थित रहेंगे। संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, संघ के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन अयोध्या पहुंच चुके हैं। क्षेत्र प्रचारक अनिल व प्रांत प्रचारक कौशल पहले से ही अयोध्या में मौजूद हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन