Uttar Pradesh

वाराणसी: थाना कैण्ट में बाइक चालकों के बीच वितरित किया गया निःशुल्क हेलमेट

e399eff8313e9b4c08d1bb14bbfc2f18_413043288.jpg

वाराणसी,24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यातायात जागरूकता माह के तहत सोमवार को पूरे दिन थाना कैण्ट, कमिश्नरेट में निःशुल्क हेलमेट वितरण बाइक चालकों के बीच किया गया। इस कार्य में वाराणसी व्यापार मण्डल ने पूरा सहयोग दिया।

कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त, कानून व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बाइक चालकों में हेलमेट वितरित कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से आह्वान किया कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनें और यातायात नियमों का पालन करें। कार्यक्रम में डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार,अपर पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन नीतू कादयान,सहायक पुलिस आयुक्त कैंट नितिन तनेजा, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र ने भी लोगों से सुरक्षित यात्रा एवं दुर्घटना रहित वाराणसी बनाने में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी