Uttar Pradesh

वंदे मातरम् के 150 वर्ष : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ‘ए’, बीएचयू में विविध कार्यक्रम

fbdf6d0f29a4f79bfa3a57bbbb2094bf_897407549.jpg

—रविदास घाट पर योग सत्र ,कुल 181 कैडेट्स ने भागीदारी की

वाराणसी,24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय वाराणसी ‘ए’, बीएचयू में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रविदास घाट पर एक भव्य योग सत्र से हुई। जिसमें कुल 181 कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भागीदारी कर अनुशासन, एकता एवं राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन किया।

यह सत्र कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल जी.पी. सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कर्नल जी.पी. सिंह ने कैडेट्स का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि योग भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न अंग है, जो नियमित अभ्यास से शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के साथ ही मानसिक संतुलन और जीवन में सकारात्मकता प्रदान करता है। उन्होंने कैडेट्स को प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने और फिटनेस, कर्तव्यनिष्ठा एवं राष्ट्रीय चेतना के महत्व पर जोर दिया।

प्रशासनिक ऑफिसर मेजर संगीता पी.एस. ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और कैडेट्स को बेहतर शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित योगाभ्यास हेतु प्रोत्साहित किया। बताया गया कि यह योग सत्र न केवल एनसीसी प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस के महत्व को रेखांकित करता है, बल्कि वंदे मातरम् की अमर भावना को भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है। साथ ही, इस आयोजन से स्थानीय लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और योग को मानसिक शांति, शारीरिक सुदृढ़ता एवं राष्ट्रीय एकता के प्रभावी माध्यम के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा भी है। इस सत्र का संचालन सीनियर जीसीआई अनीता सैनी, हवलदार एस.एस. सिंह, नायक प्रधान, एवं हवलदार इंद्रा थापा ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी