Uttar Pradesh

पुण्य तिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रणजीत सिंह,दी गई श्रद्धांजलि

5d96be0e7856c498f71224db7768eabe_1740807017.jpg

—जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को दिया गया उपहार

वाराणसी, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रणजीत सिंह की 39वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक गांव कोरौती स्थित सूरजपति कन्या विद्यालय में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित सभा में मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता संजय प्रियदर्शी ने कहा कि रणजीत सिंह सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

सेनानी के परिवार के सदस्य शिवशंकर सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि देश की आजादी राष्ट्रभक्तों के त्याग और बलिदान से मिली है, जिनकी स्मृतियां हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती हैं। जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि महान सेनानी की पुण्यतिथि हर वर्ष समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराने का अवसर है। शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह ने 1922, 1930, 1932, 1941 और 1942 के आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई थी। नमक छोड़ो आंदोलन के दौरान लिए गए संकल्प के अनुसार उन्होंने आजीवन नमक का त्याग कर दिया था। 25 दिसम्बर 1897 को जन्मे रणजीत सिंह 24 नवम्बर 1987 तक राष्ट्र और भगवत भक्ति में लीन रहे। सभा में अरविन्द सिंह ने भी विचार व्यक्त किए, जबकि संचालन आशीष राय ने किया।

पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के जूनियर हाईस्कूल और हाईस्कूल स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को दीवार घड़ी भेंट की गई। सम्मानित विद्यार्थियों में अम्बिका, शिवानी, श्रेया, हिमांशु, नैतिक, हिमांशी, अनुज, शिवानी रीतिक, सौरभ, अंशराज, शुभम, गुनगुन, आकांक्षा, सोनी, आर्यन, सूरज सहित अन्य छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी