Uttar Pradesh

बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में 6 घायल, तीन गंभीर

प्रतीकात्मक फोटो

3 घायलाें काे भेजा गया लखनऊ ट्रामा सेंटर

सीतापुर , 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा क्षेत्र के गुड़ैचा मार्ग पर जयरामपुर के पास आज साेमवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक पर सवार कुल छह लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

तंबौर क्षेत्र के रोहित पुत्र मंगुलाल, देवेंद्र (पुत्र मन्नी बाबू), नरेंद्र व अनूप (दोनों पुत्र रामधार) बाराबंकी में तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी बीच सिंधैया मजरा गोंडा देवरिया के निवासी इस्तियाक पुत्र रफीक और सचिन विश्वकर्मा पुत्र कमलेश दूसरी बाइक से उसी मार्ग पर आ रहे थे। जयरामपुर के पास दोनों वाहनों की तेज रफ्तार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और थानाध्यक्ष संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीन गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma