Uttar Pradesh

वीरांगना झलकारी बाई का मनाया गया जन्मोत्सव

फोटो

औरैया, 24 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के फफूंद नगर के मोहल्ला कटरा मनेपुर में 1857 की अमर शहीद वीरांगना झलकारी बाई का 195वां जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पाती राम कोरी, राष्ट्रीय कोरी समाज जागृत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेचे लाल कोरी ने अपने अपने विचार रखे।

आयोजकों ने भारत सरकार और प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि वीरांगना झलकारी बाई के नाम पर अवकाश घोषित किया जाए, उनका चित्र सरकारी कार्यालयों में और सिक्कों पर अंकित किया जाए तथा उनके नाम पर बारात घर, धर्मशाला, अस्पताल, हाईवे, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज आदि का निर्माण कराया जाए। कार्यक्रम में रामवती राजपूत, जिला अध्यक्ष उपेक्षित समाज, गौरीशंकर पूरी, सुरेश कोरी, दयाल नगर, गोरेलाल रानीपुर, अजय कुमार राठौर, जोगन, विपिन कुमार राठौर चमनगंज, डॉक्टर शिवाजी, रविंद्र कुमार कोरी सादुल्लापुर, विपिन कुमार राठौर, नाथूराम दोहरे, गोपालपुर दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में लाेग माैजूद रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार