
प्रयागराज, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज के नवनियुक्त प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने सोमवार को कार्यालय पहुंच कर कार्यभार संभाल लिया है। इस दौरान निवर्तमान राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य और नवनियुक्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने राज्य शिक्षा संस्थान, एलनगंज, प्रयागराज के नवनियुक्त प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप को कार्यभार सौंपा। नवनियुक्त प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप ने मातहतों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी प्राप्त कर उसकी समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिये।
चंदौली जिला निवासी नवनियुक्त प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप की शिक्षा काॅलेज वाराणसी से हुई है। वह वर्ष 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं। पहली तैनाती एसोसिएट डीआईओएस आजमगढ़, बीएसए जौनपुर, डीआईओएस के पद पर बस्ती, आजमगढ़, बलिया, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, प्रयागराज सहित अन्य जिलों में तैनात थे। प्रयागराज में एडी बेसिक, डायट फतेहपुर, प्रतापगढ़ के प्राचार्य थे। डीडीआर प्रयागराज, यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन, उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक सेवाएं सहित अन्य पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र