Uttar Pradesh

दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए 6 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

समाज कल्याण निदेशालय

लखनऊ, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । समाज कल्याण विभाग ने सत्र 2025–26 में अनुसूचित जाति जनजाति, सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की संशोधित समय-सारणी सोमवार को जारी कर दी है। यह समय-सारणी कक्षा 9–10 (पूर्वदशम) और कक्षा 11–12 (दशमोत्तर) दोनों पर लागू होगी।

समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक और योजनाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने साेमवार काे बताया कि प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मास्टर डेटा लॉक करने की प्रक्रिया 25 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगी। इसके बाद 25 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक जिला विद्यालय निरीक्षक से सत्यापन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक मांगे जाएंगे। आवेदन का अंतिम प्रिंट छात्र 7 दिसंबर तक निकाल सकेंगे। छात्रों को अपने आवेदन की हार्डकॉपी, आवश्यक दस्तावेजों के साथ, 9 दिसंबर तक विद्यालय में जमा करनी होगी।

विद्यालयों के ऑनलाइन सत्यापन 13 दिसंबर तक किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक वास्तविक छात्रों की संख्या की जांच 15 से 20 दिसंबर तक करेंगे। एनआईसी द्वारा डेटा मिलान 15 से 23 दिसंबर, जबकि छात्र-स्तर त्रुटियों का निस्तारण 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा।

जिला स्तरीय समिति के स्वीकृति एवं डेटा लॉकिंग 23 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक की जाएगी। अंत में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) प्रणाली के माध्यम से छात्रवृत्ति की धनराशि 9 फरवरी 2026 तक छात्रों के खातों में भेज दी जाएगी। उपनिदेशक आनंद कुमार सिंह ने सभी छात्रों और अभिभावकों से तय समय-सीमा में सभी प्रक्रियाएं पूरी करने की अपील की है।

————–

(Udaipur Kiran) / दीपक