
महोबा, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से सोमवार को 40 राम भक्तों की टोली अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। यह टोली श्रीराम मन्दिर के पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा फहराई जाने वाली धर्म ध्वजा के साक्षी बनेंगे। जाने वाले भक्तों में उत्साह देखने मिला है। रामभक्त राम भजन गाते गुनगुनाते हुए अयोध्या जी के लिए निकले हैं।
अयोध्या धाम में श्रीराम मन्दिर के पूर्ण होने पर मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धर्म ध्वजा फहराएंगे। वीर भूमि से भी 40 राम भक्तों को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शिवहरे ने श्रीराम भक्तों को नरसिंहकुटी मन्दिर से अयोध्या धाम के लिये प्रस्थान किया। सभी रामभक्तों का भव्य स्वागत कर श्री राम नाम की पट्टिका एवं मिष्ठान खिलाकर विदा किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी नारायण, हिंदू जागरण मंच के प्रांत के कार्य अध्यक्ष नीरज, दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजक प्रियांशी, विभाग सह मंत्री मयंक कुमार, रणविजय, धीरेंद्र, विपिन, रवि सोनी, प्रमोद कुशवाहा, दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका हिमांशी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी