Uttar Pradesh

मीरजापुर को ‘टाउन ऑफ एक्सीलेंस’ बनाने की पहल तेज, डीजीएफटी ने उद्यमियों से मांगा अद्यतन विवरण

आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक

– उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए : मण्डलायुक्त

मीरजापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । विन्ध्याचल मण्डल के मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश ने शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।

बैठक में पूर्व में उठाए गए मुद्दों की बिंदुवार समीक्षा की गई। विन्ध्य विकास प्राधिकरण के सचिव की अनुपस्थिति पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की तथा आवासीय भूमि को व्यवसायिक उपयोग में बदलने संबंधी शमन शुल्क प्रकरण को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका, तहसील सदर से एनओसी मिलते ही नक्शा पास कर दिया जाएगा।

सोनभद्र में लोहरा नहर से यवासवनी तक सड़क चौड़ीकरण पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शासन की नई नीति आने तक टेंडर प्रक्रिया रोक दी गई है। मीरजापुर को “टाउन ऑफ एक्सीलेंस” में शामिल करने के प्रस्ताव पर डीजीएफटी ने उद्यमियों से अद्यतन विवरण उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में भू-जल दोहन, निवेश मित्र पोर्टल, ओडीओपी वित्त पोषण और युवा उद्यमी विकास अभियान की प्रगति की भी समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि स्व-रोजगार आधारित योजनाओं के आवेदनों को समय से स्वीकृत कर लाभार्थियों को सहायता उपलब्ध कराई जाए।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाणिज्य कर अधिकारी और तीनों जनपदों के उद्योग अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा