
उरई, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। जालौन जिले के मुख्यालय उरई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मौर्य ने यूपी को ‘अपराधों में देश का नंबर-1 राज्य’ करार देते हुए ‘जंगलराज’ होने का आरोप लगाया। मौर्य ने अपने तीखे बयान में हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों को सीधे निशाने पर लिया और सरकार पर उन्हें ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया।
दरअसल स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को जालौन दौरे पर थे इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज अपराधों में पूरे देश में नंबर-1 राज्य बन गया है। भाजपा सरकार अपराधियों को बचा रही है। जिसे जेल जाना चाहिए, उसे पुलिस सुरक्षा दी जा रही है। यूपी अपराधों का गढ़ बन गया है और भाजपा सरकार हर मुद्दे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है।
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने सबसे चौंकाने वाला बयान देते हुए हिंदू राष्ट्र की मांग करने वाले लोगों और संगठनों को ‘देशद्रोही’ करार दिया। उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लेते हुए सीधे आरोप लगाया, धीरेंद्र शास्त्री पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। जो लोग हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हैं, उन्हें सरकारी संरक्षण मिल रहा है।
मौर्य ने सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, सरकार की प्राथमिकताएं बिल्कुल गड़बड़ हैं। एक तरफ तो शराब की दुकानें खोलने की योजना बनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ गाँव-गाँव में स्कूलों को बंद किया जा रहा है। यह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा