Madhya Pradesh

राजगढ़ः हेलमेट नहीग तो सफर नहीं मुहिम शुरु, 150 कर्मचारी हेलमेट पहनकर पहुंचे कार्यालय

शुरु, 150 कर्मचारी हेलमेट पहनकर पहुंचे कार्यालय

राजगढ़, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हेलमेट नहीं तो सफर नहीं मुहिम की शुरुआत शुक्रवार को जिले के उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या शाला ब्यावरा, शहर थाना ब्यावरा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ में कर्मचारियों की हेलमेट चेकिंग कर की गई। चेकिंग के दौरान चारों कार्यालयों के लगभग 150 कर्मचारी हेलमेट पहनकर कार्यालय पहुंचे।

मुहिम के तहत शनिवार को ब्यावरा के 10 कार्यालयों को चेकिंग के लिए चिन्हित किया गया, जहां पाइंट लगाकर चेकिंग की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर एएसपी केएल.बंजारे के मार्गदर्शन में जिले के सभी कर्मचारियों के लिए हेलमेट नही तो सफर नही मुहिम के साथ यातायात जगरुकता अभियान शुरु किया गया, जिसके तहत जिले के सभी शासकीय कर्मचारियों को हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य होगा। इस मुहिम के तहत यातायात पुलिस के द्वारा जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में हेलमेट चेकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। ऐसे कर्मचारी जो हेलमेट लगाकर कार्यालय नही आ रहे है, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। अभियान की शुरुआत जिले के उत्कृष्ट विधालय, कन्या शाला ब्यावरा, शहर थाना ब्यावरा और पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजगढ़ में कर्मचारियों की हेलमेट चेकिंग कर गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक