
दतिया , 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ, श्री पीताम्बरा पीठ मंदिर परिसर में निर्माणाधीन पिलर गिरने के मामले में पीताम्बरा पीठ मंदिर ट्रस्ट के सहायक व्यवसथापक मनोज मुदगल द्वारा थाना कोतवाली में निर्माण कार्य कर रहे आर्किटेक्ट कमल सिंह हिंगड उदयपुर एवं ठेकेदार बीएल लोढ़ा उदयपुर राजस्थान के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
दरअसल निर्माण कार्य के दौरान मंदिर के मुख्यद्वार पर निर्माणाधीन पिलर ध्वस्त हो जाने के बाद 19 नवंबर की रात्रि में हुए एक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि मंदिर के मुख्य द्वार पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता संदेहास्पद है।
धवार शाम जब सभी श्रद्धालु संध्या आरती के दौरान मंदिर में मौजूद थे, विस्फोट जैसी आवाज आई, जिसके बाद मंदिर प्रांगण में अफरा तफरी मच गई। आवाज का कारण निर्माणाधीन राजस्थानी पत्थर से बन रहे पिलर थे। इन पिलरों में से 8 पिलर भरभरा कर गिर गए और तेज आवाज आई। गनीमत की बात यह रही कि किसी भी इंसान को कोई हानि नहीं पहुंची। हादसे के तुरंत बाद मंदिर प्रबंधन और आला अधिकारी निर्माण स्थान पर पहुंचे और मामले की जांच करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा