

संभल, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद संभल की चंदौसी में बिना अनुमति दरगाह पर हो रहे अवैध निर्माण को नगर पालिका ने जेसीबी से हटवाया।
जनपद संभल के चंदौसी में नगर पालिका परिषद ने सैय्यद मियां की दरगाह पर चल रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार शाम 4 बजे की गई, जिसमें बुलडोजर की मदद से एक गेट और दीवार को हटाया गया।
दरगाह के एक तरफ गेट और दीवार का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान किसी ने नगर पालिका को अवैध निर्माण की सूचना दी। सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया।
मौलाना शब्बीर मियां ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रोकने का विरोध किया। उन्होंने दावा किया कि यह जगह दरगाह की है और कुछ महीने पहले एसडीएम विनय मिश्रा द्वारा लगाए गए निशानों के आधार पर ही निर्माण कराया जा रहा था।
हालांकि, नगर पालिका ने इस निर्माण को स्पष्ट रूप से अवैध बताया। ईओ धर्मराज राम ने कहा कि गांधी पार्क के पीछे दरगाह परिसर में बिना अनुमति के अवैध निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवाया गया और जेसीबी की मदद से निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar