Uttar Pradesh

एसआईआर में लापरवाही, 11 अधिकारियों से स्पष्टीकरण और 8 बीएलओ का रोका वेतन

Sir me karya kar rahe

बलरामपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर में विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों में शुक्रवार को लापरवाही मिलने पर 11 अधिकारियों से स्पष्टीकरण और आठ बीएलओ का वेतन रोका गया हैं।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र 291 में एसआईआर कार्य में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। लापरवाही मिलने पर सुपरवाइज़र हेमंत द्विवेदी, संतोष पांडेय, कुलदीप यादव, सुरेश तिवारी, राकेश पांडेय, गरिमा श्रीवास्तव और अभिनव यादव सहित संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पल्लवी सचान (वीडीओ हरैया), सियाराम वर्मा (खंड शिक्षा अधिकारी हरैया-सतघरवा) तथा स्वामीनाथ (खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

लापरवाही के चलते जिन आठ बीएलओ का वेतन रोका गया है, उनमें उर्मिला शुक्ला, अनीता, अनुपम मिश्रा, राधित राम वर्मा, शहाबुद्दीन, मनीष कुमार सिंह, सरिता देवी और प्रतिभा सिंह शामिल हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि चुनावी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित कर्मियों को निर्धारित समय में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

————-

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन