Uttar Pradesh

ऑडिट सप्ताह समारोह: ग्राम सचिवों, लेखाधिकारियों एवं स्थानीय लेखापरीक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

प्रधान महालेखाकार

–भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एवं आई.सी.ए.आई के मध्य हुआ एमओयू: प्रधान महालेखाकार–“स्थानीय निकायों की सार्वजनिक सेवा प्रदाता प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग”

प्रयागराज, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा- प्रथम) उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 20 से 27 नवम्बर तक ऑडिट सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सम्बंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार को कार्यालय के सरस्वती सभागार में “स्थानीय निकायों की सार्वजनिक सेवा प्रदाता प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा-प्रथम) उप्र, प्रयागराज राज कुमार एवं नगर आयुक्त के अभिवादन एवं सम्मान समारोह के साथ किया गया। इस अवसर पर “स्थानीय निकायों की सार्वजनिक सेवा प्रदाता प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल प्रौद्योगिकी का उपयोग” विषय पर प्रस्तुतीकरण किया गया। तत्पश्चात स्थानीय निकायों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियो एवं जन प्रतिनिधियों के बीच परिचर्चा हुई।

कार्यक्रम में प्रधान महालेखाकार ने स्थानीय निकायों में लेखा-खातों का उचित रख-रखाव न किये जाने के तथ्य से अवगत कराते हुए ग्राम सचिवाें, लेखाधिकारियों एवं स्थानीय लेखापरीक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक एवं आई.सी.ए.आई. के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। जिसका उद्देश्य ग्राम सचिवों, लेखाधिकारियों एवं स्थानीय लेखापरीक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाना है।

उप महालेखाकार ए.एम.जी 1 रवि कथूरिया ने संचालन करते हुए अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भगई हुसामगंज, मलखानपुर, बेलामुण्डी, सेमरी ता. लवायन, बलापुर, पकरी, चक मो.उर्फ पूरेसुदी, गडैया खुर्द, कचरी एवं मेडरा के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान नगर आयुक्त, जिला पंचायतराज अधिकारी के साथ नगर निगम एवं ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि जैसे मुख्य अभियंता, मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी, नगर निगम के साथ ही जनपद के 10 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिवों ने प्रतिभाग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र