
मीरजापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । ड्रमंडगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (न्यू पीएचसी) ड्रमंडगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन पर पुत्री से छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाते हुए शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को 18 वर्षीय युवती अपने पिता के साथ जांच रिपोर्ट दिखाने और इलाज के लिए अस्पताल गई थी। आरोप है कि वहां तैनात लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल ने युवती के पिता को चाय लेने के बहाने बाहर भेज दिया और जांच के नाम पर युवती का पेट चेक करते हुए उसके साथ छेड़खानी करने लगा। युवती के विरोध जताने पर एलटी द्वारा अभद्र बातें किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
शाम को घर लौटने पर जब युवती ने अपने पिता को पूरी घटना बताई, तो परिवार में आक्रोश फैल गया। अगले दिन पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर एलटी के विरुद्ध तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। युवती के पिता ने भी आरोपी पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
उधर, आरोपी लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि युवती पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी, इसलिए पेट का चेकअप किया गया। छेड़खानी का आरोप गलत और भ्रामक है।
थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आरोपी लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा