
लखनऊ,21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ‘सीएसआर’ के अंतर्गत प्रदत्त नई विद्यालय बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।राज्यपाल की प्रेरणा से यह महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है, ताकि विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति के लक्ष्य को बेहतर किया जा सके और बच्चों को सुरक्षित, सुगम एवं नियमित परिवहन सुविधा उपलब्ध हो सके। यह बस सुविधा उन बच्चों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगी, जो दूरी, सुरक्षा या परिवहन की कमी के कारण प्रतिदिन विद्यालय नहीं पहुँच पाते थे।जैसा कि हम सभी जानते हैं, राज्यपाल शिक्षा को सुदृढ़ करने, विद्यालयों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने और बच्चों को अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं। उनकी प्रेरणा से विद्यालयों में पोषण, स्वास्थ्य, उपस्थिति वृद्धि, पुस्तकालय, खेलकूद तथा बालिकाओं की शिक्षा से संबंधित अनेक नवाचार प्रभावी रूप से लागू किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित बर्जिस देसाई द्वारा लिखित पुस्तक ‘मोदीज मिशन’ भेंट की। यह पुस्तक प्रधानमंत्री के वडनगर में एक साधारण बचपन से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक के असाधारण व्यक्तित्व सफर का वर्णन करती है। उन्होंने राजभवन परिसर में राज्यपाल के जीवन एवं कार्यों पर आधारित विशेष रूप से तैयार की गई रंगोली एवं फोटोग्राफिक प्रदर्शनी का भी अवलोकन भी किया। इस अवसर पर विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, विद्यार्थी सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन