
सांसद खेल महोत्सव के समापन में बागपत पहुंचे दिल्ली के मंत्री
बागपत, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव के तीन दिवसीय आयाेजन का समापन हाे गया। इस माैके पर दिल्ली कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। केंद्र सरकार की उपलिब्धयां गिनाते हुए उन्हाेंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे।
बागपत जनपद के बड़ोत जाट कॉलेज के मैदान में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के समापन में दिल्ली कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की इस कर्मभूमि से मुझे बहुत लगाव है। जहां पर पिछली सरकारों में दिल्ली से बागपत पहुंचने लगभग दो से ढाई घंटा लगते थे । आज जब मैं लाल किले से बागपत के लिए चला तो एक घंटे में पहुंच गया हूं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को तरक्की की राह पर चलाया है। जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली देहरादून हाईवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहब सिंह ने मीडिया से दिल्ली में विपक्ष द्वारा यमुना की सफाई वाले बयान पर कहा कि 11 साल सत्ता में रहकर विपक्ष अपनी नाकामी छुपा रहा है। अभी हमें सत्ता में 9 महीने हुए हैं। लगभग तीन साल बाद यमुना नदी की सफाई कर दी जाएगी। जल्द ही यमुना नदी पर पिकनिक स्पॉट्स बनाया जाएगा जहां पर यमुना के अंदर वोट चलाई जाएगी। लोग 5 किलोमीटर की यमुना नदी में यात्रा करेंगे । इस अवसर पर बागपत सांसद राज कुमार सांगवान और विधायक याेगेश धामा प्रमुख रूप से माैजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी