Uttar Pradesh

साइकिल सवार श्रमिक की सड़क हादसे में मौत

प्रतीकात्मक छवि

नोएडा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । थाना कासना क्षेत्र के साइड फाइव क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गई है। वह साइकिल पर सवार होकर बृहस्पतिवार को एक कंपनी में काम करने जा रहा था ,तभी एक टैंकर चालक ने उसे टक्कर मार दिया।

थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अनुज शर्मा पुत्र परमेश्वरी दयाल शर्मा उम्र करीब 22 वर्ष बृहस्पतिवार को साइकिल पर सवार होकर साइड फाइव स्थित एक कंपनी में काम करने के लिए जा रहा था, तभी एक टैंकर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना कासना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले टैंकर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी