Uttar Pradesh

मुरादाबाद जनपद में अब तक 19452 टन धान की हुई खरीद

धान : क्रय केंद्रों पर डंप 7 हजार टन धान  राइस मिलो को भेजा जाएगा

मुरादाबाद, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जिले में 19452 टन धान की खरीद हुई है जो लक्ष्य का 18 प्रतिशत है। क्रय केंद्रों से 52 प्रतिशत धान राइस मिलों को भेजे गए हैं। खरीद की गति को तेज करने के लिए सभी संस्थाओं को सक्रिय किया गया है।

डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि जिले को शासन ने एक लाख तीन हजार टन धान खरीदने का लक्ष्य दिया है। किसानों से धान खरीद के बाद 85 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। लापरवाही किए जाने पर कोई भी जिम्मेदार बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने राइस मिलों को प्रतिदिन टोकन रजिस्टर दुरुस्त रखने और किसानों की सुविधाओं पर ध्यान देने की हिदायत दी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल