

पशुओं को चारा न मिलने पर डीएम का फूटा गुस्सा दाेनाें चिकित्सकों काे भी प्रतिकूल प्रविष्टि
सीतापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने शुक्रवार को ब्लॉक ऐलिया के ग्राम तिहार स्थित गौशाला का अचानक निरीक्षण किया। इस दाैरान पशुओं को चारा तक उपलब्ध न होने की जानकारी सामने आने पर अधिकारियों को डांटते हुए पशुओं को भूसा, हरा चारा और पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि गौशाला में रखे जाने वाले 07 अनिवार्य रजिस्टरों में से एक भी रजिस्टर मौके पर नहीं मिला। इस लापरवाही पर डीएम ने सचिव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के साथ ही ग्राम प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गौशाला की दुर्व्यवस्था पर बीडीओ की जिम्मेदारी तय करते हुए डीएम ने उनके खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए।
चिकित्सकों पर भी गिरी गाज
जिलाधिकारी ने पशुओं के सही उपचार में लापरवाही और अन्य कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर दोनों चिकित्सकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश जारी किए गए । निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा चन्दन देव पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma