

लखनऊ,21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण के नवीन कार्यालय का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ—साथ मरीजों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य ढ़ांचे का तेजी से आधुनिकीकरण किया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अमित कुमार घोष, सचिव एवं महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण अपर्णा यू० एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन