थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच बुझाई आग
फर्रुखाबाद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । फर्रुखाबाद जिले के थाना कमाल गंज थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में मिड डे मील बनाते समय शुक्रवार को आग लग गई। आग लगने से बड़ी घटना होते होते बच गई। इस घटना से बच्चों में भगदड़ मच गई।
उच्च प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में रसोइया बच्चों के लिए मिडडे मील बना रही थी। उसी समय लीकेज गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से रसोइया बाल बाल बच गई और तेेज लपटें देख कर बच्चे भी स्कूल से भागने लगे। घटना की सूचना प्रधानाध्यापक ने थाना कमालगंज को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने भीगी बोरियों ओर अग्नि शमन यंत्र से आग बुझाई। काेई खास नुकसान नहीं हुआ।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने कहा कि इस आग से धन व जन हानि नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पा लिया।
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar