Uttar Pradesh

एसआईआर फॉर्म भरवाने को सपा ने लगाया कैम्प तो भाजपा कार्यकर्ताओं में भरा जा रहा जोश

सपा का कैम्प, भाजपा की टोली की सक्रियता

वाराणसी, 21 नवम्बर(Udaipur Kiran) ।वाराणसी में एसआईआर फॉर्म अथवा गणना प्रपत्र भरने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के पदाधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं से संपर्क करना और प्रपत्र भरवाना शुरू किया। इसमें समाजवादी पार्टी ने जहां वाराणसी जिले में कैम्प लगा दिया है तो शहरी इलाकों में समाजवादी नेताओं ने सीधा सम्पर्क कर फॉर्म भरवाने पर जोर दिया है। वही, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की पार्टी गतिविधियों में व्यस्तता है, जिसके कारण उनमें प्रभारी पदाधिकारियों की ओर से जोश भरा जा रहा है।

रोहनिया स्थित भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र कार्यालय पर एक टोली नियमित विभिन्न जिलों से गणना प्रपत्र भरवाने की सक्रियता को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं की टोली में शामिल पदाधिकारी अपना पूरा समय देकर फॉर्म भरवाने पर जोर दे रहे हैं।

वाराणसी महानगर में पार्षद, पूर्व पार्षद, महानगर पदाधिकारियों की एसआईआर फॉर्म को ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं से भरवाने को लेकर सक्रियता अभी बढ़नी शुरू हुई है। बीते दिनों शहर की तीनों विधानसभाओं में पार्टी पदाधिकारियों ने बैठकें तो की है लेकिन सक्रियता जमीन पर कुछ खास उतरती नहीं दिखती है। शहर दक्षिणी के कार्यकर्ता अनूप ने बताया कि उनके मकान पर बीएलओ ने फॉर्म भरने को पहुंचाया है। फॉर्म को आधा भरने के बाद आगे का फॉर्म भरने में कठिनाई आ रही है। उनके क्षेत्र के पार्षद की ओर से कैंप लगाने की बात कही गई है लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं है। शहर उत्तरी के मतदाता घनश्याम ने कहा कि भाजपा के पूर्व पार्षद ने फार्म भरवाने में मदद के लिए कहा तो है, लेकिन दो तीन दिन बाद भी उनकी कोई खोज खबर नहीं है। उन्होंने फॉर्म का कुछ हिस्सा भर दिया है, कुछ बाकी है।

अजगरा विधानसभा में समाजवादी पार्टी के एसआईआर फॉर्म भरवाने को लेकर लगाए गए कैम्प में पहुंची महिला आशा देवी ने बताया कि झंडा देखकर नहीं, काम देखकर वह वोट करती है। उनको फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही थी और इस कैम्प में आने पर उनका फॉर्म भर गया है। उनके परिवार के लोगों का भी फॉर्म भर चुका है। इससे उनका समय भी बचा है और निश्चिंतता के साथ पूरा विवरण भर गया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र