साइकिल सवार बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
सीतापुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग नेकराम की मौत हो गई। वह साइकिल से खेतों से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कटरा पुल के पास पहुंचा, अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में नेकराम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।
रात में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े बुजुर्ग को देखा और तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मिले निशानों के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि टक्कर किसी तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से हुई होगी, जिसका चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के अनुसार, नेकराम प्रतिदिन की तरह रात में खेतों से लौट रहे थे और दुर्घटना स्थल से उनका घर कुछ ही दूरी पर था।पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma