
औरैया, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित काली माता मंदिर के पास शुक्रवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। सुबह टहलने निकले राहगीरों ने घटना को देखकर तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। घटना स्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक दीपक सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरैया तालाब के पास रहता था। बताया जा रहा है कि दीपक गुरुवार की रात किसी समय घर से निकला और आवास विकास क्षेत्र स्थित काली माता मंदिर के पास बने बम्बे पर लगे पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह लगभग 7 बजे लोगों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दीपक ने किन परिस्थितियों में इतना बड़ा कदम उठाया। घटनास्थल की फोटोग्राफी और आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बातचीत के आधार पर युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा किया जा सकेगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार