Uttar Pradesh

चरखारी में श्रध्दांजली कार्यक्रम में शामिल होंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

महोबा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के चरखारी कस्बा में शुक्रवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कार्यक्रम घोषित है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सदर विधायक पं. राकेश गोस्वामी की पत्नी के निधन के बाद श्रद्धांजलि अर्पित कर बांदा के लिए प्रस्थान करेंगे। पुलिस प्रशासन ने हैलीपेड का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।

जनपद में डिप्टी सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद हैं। सदर विधायक पं राकेश गोस्वामी की पत्नी गायत्री गोस्वामी का आठ नवंबर को निधन हो गया था। त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ से हेलीकॉप्टर से चरखारी आएंगे। जहां डाक बंगला मैदान में में हेलीपैड बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ हेलीपैड का निरीक्षण कर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।डिप्टी सीएम की सुरक्षा को लेकर महोबा समेत बुंदेलखंड के हमीरपुर,चित्रकूट व बांदा जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। डिप्टी सीएम 12 बजे चरखारी पहुंचेगें, जहां विधायक राकेश गोस्वामी के आवास राजगुरु में पहुंचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12:25 पर डिप्टी सीएम बांदा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी