
औरैया। 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में यातायात माह के अंतर्गत जिले में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्र तथा क्षेत्राधिकारी यातायात पुनीत मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात देवेन्द्र कुमार और यातायात पुलिस बल ने पूरे जनपद में जागरूकता एवं प्रवर्तन की विशेष कार्यवाही की।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस ने ऑटो, ई-रिक्शा, मैजिक एवं अन्य सवारी वाहन चालकों को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। पुलिस टीम द्वारा पम्पलेट वितरित कर चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा नशे में वाहन न चलाने की शपथ दिलाई।
जनपद के 12 प्रमुख चौराहों पर लगभग 980 लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही शासन की राह-वीर योजना और इसमें मिलने वाली ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी लोगों को दी गई।
अभियान के दौरान दोपहिया वाहन बिना हेलमेट (चालक व पीछे बैठे सवार सहित), तीन सवारी, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन संचालन, बिना सीट बेल्ट, प्रेशर हॉर्न, हूटर–सायरन आदि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस ने एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में कुल 356 चालान किए, जिनसे ₹3,77,600 का सम्मन शुल्क वसूल किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार