
सीतापुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गुरुवार शाम आयोजित भााजपा कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और संगठनात्मक गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने इस बैठक में कई गंभीर मामलों पर प्रभारी मंत्री से चर्चा की।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रभारी मंत्री विपक्ष पर आक्रामक नजर आए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा अखिलेश यादव पर राहुल गांधी का असर दिखने लगा है, और यह उनके लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भारत की राजनीति के लायक नहीं हैं। अगर राजनीति करनी है तो इटली जाएं। यहां आकर आय, बाय, साय जैसे बयान देते रहते हैं।”
अखिलेश यादव द्वारा ‘सिर का खेल’ न होने वाले बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भारत संविधान के अनुसार चलता है और हर संवैधानिक इकाई स्पष्ट रूप से परिभाषित है। एक तरफ ये लोग कहते हैं कि संविधान खत्म हो रहा है और दूसरी तरफ स्वयं असंवैधानिक बातें करते हैं।”
बिहार चुनाव पर बोले गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास पर विश्वास जताया है और प्रदेश में किए गए सभी वादे समय से पूरे किए जाएंगे। साथ ही दावा किया कि बिहार भी जल्द उत्तर प्रदेश की तरह देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।
भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की इस बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, विधायक ज्ञान तिवारी, रामकृष्ण भार्गव, विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma