
ब्रेक फेल हो जाने से कोई घटना
सीतापुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीतापुर जनपद के थानगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम डायल 112 की पीआरबी 1821 वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई। सोहलिया पुल से आगे राजपुर रोड पर अचानक स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में वाहन को काफी नुकसान पहुँचा है, लेकिन गाड़ी में तैनात सभी पीआरबी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस वाहन किसी सूचना पर एक गांव की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में दुर्घटना हुई। हादसे के बाद वाहन को ट्रैक्टर की मदद से हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। इस संबंध में डायल 112 प्रभारी इंस्पेक्टर राजकरन शर्मा ने बताया कि ब्रेक फेल हो जाने से यह घटना हुई है। गाड़ी बुरी तरीके से क्षति ग्रस्त हो गई है वाहन में सवार रहे सभी जवान सुरक्षित हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma