
मुरादाबाद, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । आओ हाथ बढ़ाएं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को मुरादाबाद में चतुर्थ निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह एवं सम्मान समारोह आयाेजित किया गया। नव विवाहित वर-वधुओं को आशीर्वाद देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि शिक्षा राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, फिल्म अभिनेता मनीष वाधवा, गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मार्कंडेय मणि त्रिपाठी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
संरक्षक करनवीर सिंह ने ट्रस्ट द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया जबकि संरक्षक राजेश रस्तोगी ने ट्रस्ट की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पाण्डेय ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और पंडित केदारनाथ मुरारी ने मुख्य पुरोहित की जिम्मेदारी निभाई। मंच संचालन की भूमिका डॉ. माधव शर्मा ने निभाई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल